तनवीर की जीत पर उड़े रंग और गुलाल

फोटो नं. 32 कैप्सन-जीत पर जश्न मनाते प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के कुरूम ग्राम निवासी युवा मो तनवीर आलम के बिझाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों एवं ग्रामीणों ने रंग-गुलाल एक दूसरे को लगा कर मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. विदित हो कि मो तनवीर आलम तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 32 कैप्सन-जीत पर जश्न मनाते प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के कुरूम ग्राम निवासी युवा मो तनवीर आलम के बिझाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों एवं ग्रामीणों ने रंग-गुलाल एक दूसरे को लगा कर मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. विदित हो कि मो तनवीर आलम तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष के पद पर पिछले पंद्रह वर्षों से आसीन रहे मो फिरोज आलम के बड़े भाई मो परवेज आलम को 194 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए. तनवीर आलम के निर्वाचित होने पर रविवार को उनके समर्थकों एक ग्रामीणों ने रंग-गुलाल उड़ा कर मिठाइयां बांटा. वहीं इनके विरोधियों में उदासी का माहौल व्याप्त है. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम ने पंचायत के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंचायत के किसान एवं मजदूर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. श्री आलम ने अपना जीत का श्रेय अपने समर्थकों एवं मतदाताओं को दिया है. बहरहाल श्री आलम के निर्वाचित होने पर उनके परिजनों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. इसमें क्रमश: अबु सलाम, कृष्ण कुमार चौधरी, मो आजाद भाई, मो अख्तर, मो सलवा, सूरज कुमार शर्मा, इंतखाब अनवर, राज कुमार ठाकुर, मो इजहार, प्रभु यादव, संतोष यादव, डॉ मुनीफ, गुलाम सरवर, समसीर, मो पप्पू आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version