विजय बने समेली में भूदान कमेटी के अध्यक्ष

फोटो नं. 38 कैप्सन-भूदान कमेटी का गठन करते भूदान कमेटी का किया गया गठनप्रतिनिधि, समेलीप्रखंड मुख्यालय समेली में रविवार को प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए एक समारोह आयोजित कर समिति का गठन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि भूदान कमेटी के जिला अध्यक्ष काली प्रसाद साह की अध्यक्षता में चुनाव किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 38 कैप्सन-भूदान कमेटी का गठन करते भूदान कमेटी का किया गया गठनप्रतिनिधि, समेलीप्रखंड मुख्यालय समेली में रविवार को प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए एक समारोह आयोजित कर समिति का गठन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि भूदान कमेटी के जिला अध्यक्ष काली प्रसाद साह की अध्यक्षता में चुनाव किया गया. चुनाव में सर्वसम्मति से समेली प्रखंड के अध्यक्ष पद के लिए विजय रविदास को चुना गया. सुभाष शर्मा को मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में भूमिहीन गरीबों की जमीन दिलायी जायेगी. सरकार से भी सहायता मांगी जायेगी. मौके पर फलका प्रखंड अध्यक्ष जगदीश मंडल, नागेश्वर पंडित, दीपक मंडल, राजू मेहतर, पंचायत समिति रमेश साह, रामदेव मंडल, फुलिया देवी, चिंता देवी, रूपा देवी, बेबी देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version