पैक्स चुनाव में दुबारा जीते मो आजम

फोटो नं. 39 कैप्सन – समर्थकों संग आजमप्रतिनिधि, आजमनगरपैक्स चुनाव में तेघड़ा सीट पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम पुन: काबिज हुए हैं. पैक्स चुनाव में व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम को कुल 579 मतों से जीत मिली थी. उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा कार्यकर्ता अशोक सिंह को कड़ी शिकस्त दी है. मो आजम समर्थकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन – समर्थकों संग आजमप्रतिनिधि, आजमनगरपैक्स चुनाव में तेघड़ा सीट पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम पुन: काबिज हुए हैं. पैक्स चुनाव में व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम को कुल 579 मतों से जीत मिली थी. उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा कार्यकर्ता अशोक सिंह को कड़ी शिकस्त दी है. मो आजम समर्थकों ने तेघड़ा में अबीर और गुलाल उड़ाये व मिठाई बांटी. मौके पर तेघड़ा मुखिया प्रतिनिधि मोती लाल तांती, सखीचंद्र परिहार, मिथिलेश कुमार, अर्जुन परिहार, मो शगीर, मो शकील, मो जफर, कमालउद्दीन, मो इफ्तेखार, नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version