मदरसा से तीन छात्र गायब, पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने थाना में दर्ज कराया सनहाआजमनगर. आजमनगर से तीन मदरसा छात्र के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के सिंघौल पंचायत निवासी मो मोजीम के पुत्र इंतजार (9 वर्ष), मो आजम के पुत्र मुंतजार (8), समीउल उर्फ कुरेरा के पुत्र गोदो (9), 16 मार्च 2015 से गायब […]
परिजनों ने थाना में दर्ज कराया सनहाआजमनगर. आजमनगर से तीन मदरसा छात्र के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के सिंघौल पंचायत निवासी मो मोजीम के पुत्र इंतजार (9 वर्ष), मो आजम के पुत्र मुंतजार (8), समीउल उर्फ कुरेरा के पुत्र गोदो (9), 16 मार्च 2015 से गायब है. पूर्व प्रखंड प्रमुख मो आजम ने बताया कि नया टोला सिंघौल मदरसा का है. तीनों गायब छात्र के परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर थाने में तहरीर देने की तैयारी चल रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक बच्चों को ढ़ूंढ़ पाने में परिजन विफल रहे. हालांकि आजमनगर थाना में सनहा दर्ज हो चुका है.