जदयू कार्यकर्ताओं को संघर्ष का किया आह्वान
कोढ़ा. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने जिला के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करने की बात कही. जहां उन्होंने कहा कि आज तक सभी विधान पार्षद ने अपने कुरसी के लिए चुनाव लड़ा है. लेकिन जीत के बाद किसी भी विधान पार्षद ने पंचायत प्रतिनिधि […]
कोढ़ा. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने जिला के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करने की बात कही. जहां उन्होंने कहा कि आज तक सभी विधान पार्षद ने अपने कुरसी के लिए चुनाव लड़ा है. लेकिन जीत के बाद किसी भी विधान पार्षद ने पंचायत प्रतिनिधि के हक के लिए आवाज नहीं उठायी. इससे अधिकारी हर वक्त पंचायत प्रतिनिधियों को मान-सम्मान के साथ-साथ उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य को भी सही रूपरेखा नहीं देते. त्रिस्तरीय पंचायती राज में प्रतिनिधि को सम्मान के साथ उसके हक के लिए लगातार उन्हें स्वयं अधिकारी का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. इससे पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पाता और समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद उन्हें मान-सम्मान भी नहीं मिलता. हम लगातार पंचायत प्रतिनिधि के सम्मान के लिए एक साथ होकर संघर्ष करेंगे तथा उनका मान-सम्मान दिला कर रहेंगे. उन्होंने कोढ़ा के साथ-साथ अन्य प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित करने की बात कही.