वीर कुंवर सिंह सेवा परिषद की बैठक

कटिहार. बाबू वीर कुंवर सिंह सेवा परिषद की बैठक इंडोर स्टेडियम महेश्वरी एकेडमी में हुई. बैठक की अध्यक्षता शंभु सिंह महरौर ने की. बैठक में सभी सदस्यों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की स्थापना को लेकर विचार-विमर्श किया, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अप्रैल को मूर्ति की स्थापना होना सुनिश्चित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

कटिहार. बाबू वीर कुंवर सिंह सेवा परिषद की बैठक इंडोर स्टेडियम महेश्वरी एकेडमी में हुई. बैठक की अध्यक्षता शंभु सिंह महरौर ने की. बैठक में सभी सदस्यों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की स्थापना को लेकर विचार-विमर्श किया, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अप्रैल को मूर्ति की स्थापना होना सुनिश्चित है. मूर्ति स्थापना के लिए पूर्व में ही 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है, जिसके संयोजक चंदेश्वरी प्रसाद सिंह को बनाया गया है. सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति की स्थापना के लिए समिति का गठन किया गया है वह समिति 23 अप्रैल तक जारी रहेगा. इसकी अगली बैठक दो अप्रैल को आहूत की गयी है. बैठक में संजय कुमार सिंह, निरंजन सिंह, उमेश सिंह, ठाकुर संजय सिंह, देव कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, रंजीत प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version