क्षतिग्रस्त पुल की नहीं शुरू हो सकी मरम्मत

फोटो नं. 36 कैप्सन-क्षतिग्रस्त पूल प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी-बारसोई एचएच-98 पर पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हुए एक पाया की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. गौरतलब हो कि पुल का निर्माण करोड़ों की लागत से हुआ था. इधर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने ध्वस्त आरसीसी पुल के संवेदक, कार्य करने वाली एजेंसी, आवंटित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 36 कैप्सन-क्षतिग्रस्त पूल प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी-बारसोई एचएच-98 पर पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हुए एक पाया की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. गौरतलब हो कि पुल का निर्माण करोड़ों की लागत से हुआ था. इधर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने ध्वस्त आरसीसी पुल के संवेदक, कार्य करने वाली एजेंसी, आवंटित राशि की संबंधित जानकारी पत्र के माध्यम से 48 घंटे के अंदर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है. तोड़ने की साजिश ध्वस्त पुल से एक किलोमीटर पहले सोहरागाछी एसएच 98 पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बारसोई द्वारा सूचक पट लगा दिया गया कि सोहागाछी (कॉजवे) होकर बाजार के रास्ते जिला मुख्यालय को जाना है. उक्त सूचक पर लोगों ने असंतोष जताते हुए आदेशक पर (कॉजवे) को तोड़ने की साजिश बताया है. नहीं लगा सूचना पटगुजर गये कई दिन पर ध्वस्त पुल स्थल पर संवेदक के नाम, कार्य करने वाली एजेंसी, राशि संबंधी सूचना पट नहीं लगाया गया है. लोगों ने आशंका जतायी है कि पुल के निर्माण में संबंधित संवेदक द्वारा वर्ष 2008 में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी होगी.

Next Article

Exit mobile version