जन संवाद रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक

फोटो नं. 47 कैप्सन-अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत करते कोढ़ा. आगामी सात अप्रैल को आयोजित जन संवाद रैली को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति ने बैठक आयोजित कर प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में युवा शक्ति की ओर से कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में आगामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 47 कैप्सन-अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत करते कोढ़ा. आगामी सात अप्रैल को आयोजित जन संवाद रैली को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति ने बैठक आयोजित कर प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में युवा शक्ति की ओर से कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में आगामी 7 अप्रैल को होने वाली जन संवाद रैली को लेकर वरीय नेता युवा शक्ति के हरीश चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. जहां प्रखंड के सभी 23 पंचायत में युवा वर्ग को युवा शक्ति टीम में जोड़ने की बात कही गयी. बैठक में बिहार सरकार के मनमाने रवैये के खिलाफ एवं आमलोगों को समुचित लाभ नहीं मिलने तथा बिचौलिया बाद को पूर्णत: समाप्त करने को लेकर आयोजन किया जा रहा है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवा शक्ति की ओर से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राज रमण को अध्यक्ष तथा सरोज जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया. बैठक को कोढ़ा पूर्व प्रमुख वकील दास ने भी संबोधित किया तथा कहा कि हम युवा वर्ग के साथ हमेशा से रहे हैं तथा हर वक्त मिल कर काम करेंगे. मौके पर प्रदेश महासचिव युवा शक्ति नैयर खान, जिला अध्यक्ष तौसिफ अख्तर, फैजान मंजर, अंकित भास्कर, राजद के संजय सवल, रितेश कुमार, इंद्रदेव सिंह, अनिल साह, नंदलाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version