प्रतिनिधि, कुरसेलाकेंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का सोमवार को कुरसेला से गुजरने के क्रम में दल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री के वहां रुकते ही समर्थन में जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया. उपस्थित भीड़ के आग्रह पर मंत्री श्री कुशवाहा वाहन से नीचे उतर कर कार्यकर्ताओं से मिले. मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि आगामी पांच अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले किसान नौजवान महारैली में भागीदारी का आमंत्रण देने आये हैं. अधिक से अधिक संख्या में इस क्षेत्र के नौजवान किसान इस महारैली में भागीदारी देने का कार्य करें. कई किसानों-महिलाओं ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा. इनके आगमन पर बाजार के स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. एनएच-31 पर कुछ मिनटों के लिए वाहनों का परिचालन ठहर गया. मौके पर रालोसपा के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान, जिला महासचिव उदय कुमार सिंह, विजय पासवान, प्रदेश युवा महासचिव राजकुमार मंडल, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत मंडल, लोजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निलेश गुप्ता, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मो हलीम जांबाज, पप्पू कुमार, अखिलेश कुमार, प्रभात ठाकुर, राजेंद्र राम, सीताराम मंडल, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. जानकारी अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री कुरसेला में कार्यकर्ताओं से मिलने के पश्चात भागलपुर के लिए प्रस्थान कर गये.
BREAKING NEWS
केंद्रीय राज्य मंत्री का कुरसेला में स्वागत
प्रतिनिधि, कुरसेलाकेंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का सोमवार को कुरसेला से गुजरने के क्रम में दल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री के वहां रुकते ही समर्थन में जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया. उपस्थित भीड़ के आग्रह पर मंत्री श्री कुशवाहा वाहन से नीचे उतर कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement