क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
फलका. बिहार दिवस पर प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयं सेवकों के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरपी परमानंद मंडल ने किया. इस प्रतियोगिता में कमोवेश 61 टोला सेवक व स्वयंसेवी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलाउद्दीन अहमद […]
फलका. बिहार दिवस पर प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयं सेवकों के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरपी परमानंद मंडल ने किया. इस प्रतियोगिता में कमोवेश 61 टोला सेवक व स्वयंसेवी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलाउद्दीन अहमद ने प्राप्त किया. जबकि द्वितीय स्थान मुकेश कुमार ने प्राप्त किया. जबकि तृतीय इनाम मुकेश कुमार को ही मिला. विजेता प्रतिभागी को पारितोषिक देकर नवाजा गया. वहीं साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक कपिल प्रसाद अमबष्ट ने बताया कि बिहार दिवस का समापन समारोह मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में मनाया जायेगा. जिसमें प्रेरकों एवं सभी भीटी व अन्य साक्षरों का अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें भाषण प्रतियोगिता, गीत-संगीत एवं संकल्प लिया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड साधनसेवी रंजना भारती, केआरपी रूमा श्रीवास्तव सहित सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज स्वयंसेवी उपस्थित थे.