11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत सात अंचल कर्मियों की, हैं तीन

-कदवा अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी से परेशानीफोटो नं.31 कैप्सन-कदवा अंचल की स्थिति. कटिहार. पिछले कई वर्षों से अंचल कार्यालय कदवा में कर्मियों के अभाव के कारण आम लोगों को कार्य कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि अंचल कार्यालय में आम लोगों की भूमि संबंधी कार्यों के निष्पादन […]

-कदवा अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी से परेशानीफोटो नं.31 कैप्सन-कदवा अंचल की स्थिति. कटिहार. पिछले कई वर्षों से अंचल कार्यालय कदवा में कर्मियों के अभाव के कारण आम लोगों को कार्य कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि अंचल कार्यालय में आम लोगों की भूमि संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए कुल सात अंचल कर्मियों की पदस्थापना निर्धारित है. लेकिन पिछले कई वर्षों से चार कर्मी इस कार्यालय में कार्यरत हैं. शेष तीन कर्मियों का पद रिक्त है. ऐसी स्थिति में जहां एक ओर भूमि संबंधी कार्यों का निष्पादन यहां पदस्थापित कर्मियों को करना पड़ता है. इस कारण लोगों के कार्य में विलंब होना स्वाभाविक है. ऐसी स्थिति में अपने कार्य के निबटारे के लिए अंचल कार्यालय का बार-बार लोगों को चक्कर लगाना पड़ता है. 30 पंचायतों का यह कदवा अंचल में भूमि मापी के लिए एक अंचल अमीन अरविंद कुमार की पदस्थापना है. जिन्हें जिले के डंडखोरा अंचल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऐसी स्थिति में भूमि मापी के लिए लोगों द्वारा अंचल कार्यालय में दी गयी अर्जी का समय महीने-दो-महीने के बाद ही भूमि मापी की तिथि निश्चित हो पाता है. सूत्रों के अनुसार महीने दो महीने में भी उसी अर्जी दाता की तिथि भूमि मापी के लिए तिथि मुकर्रर हो पाती है, जो सुविधा शुल्क देने में सक्षम हो पाते हैं. भूमि मापी की तिथि कब मुकर्रर होगी इसका कोई निश्चित समय नहीं होता. बहरहाल अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी के कारण आम लोगों के द्वारा कार्य के निष्पादन के लिए दी गयी अर्जी का निबटारा ससमय नहीं होने पर आमलोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें