वार्षिक उर्स की तैयारी को लेकर बैठक

फोटो नं. 34 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनहजरत शाह एहसानुल हक उर्फ मज्जुब बाबा का वार्षिक उर्स एक, दो अप्रैल को मनाये जाने की तैयारी जारों पर है. इसको लेकर उर्स कमेटी के सचिव मो बदरूज्जमा की अध्यक्षता में सोमवार को मजार शरीफ में कमेटी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की. इसमें उर्स सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:04 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनहजरत शाह एहसानुल हक उर्फ मज्जुब बाबा का वार्षिक उर्स एक, दो अप्रैल को मनाये जाने की तैयारी जारों पर है. इसको लेकर उर्स कमेटी के सचिव मो बदरूज्जमा की अध्यक्षता में सोमवार को मजार शरीफ में कमेटी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की. इसमें उर्स सफल आयोजन की तैयारी की चर्चा की गयी. इस दौरान सचिव बदरूज्जमा ने बताया कि उर्स के मौके पर एक अप्रैल के शाम में चादरपोशी, कुल शरीफ, रात्रि 10 बजे से महफीलें शाम कव्वाली का आयोजन के साथ-साथ देर रात्रि लंगर का वितरण किया जायेगा. दो अप्रैल प्रात:काल कुरान खानी, फातेहा खानी के साथ-साथ अकीदत मंदों द्वारा मजार शरीफ का जयारत किया जायेगा. ज्ञात हो कि मस्तान बाबा उर्फ मज्जुब बाबा के अकीदत मंद बिहार, बंगाल तक फैला होने के कारण उर्स के मौके पर हजारों अकीदत मंद पहुंच कर फातेहा खानी करते हैं व फैज प्राप्त करते हैं. मौके पर मौलाना अबु, अकमल, मो हबीब अख्तर, मो फजलूर रहमान, मो मोहसीन, मो नजाम, हाफीज अब्दुल काबी, नैयर आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version