शहीद की याद में वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारी
फोटो नं. 35 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनसीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शहिद नेहाल आलम की याद में तीन अप्रैल को शहीद के गांव दमदमा में अंतरराज्यीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी की जा रही है. इसके सफल आयोजन को लेकर मो असलम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी. इस दौरान […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनसीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शहिद नेहाल आलम की याद में तीन अप्रैल को शहीद के गांव दमदमा में अंतरराज्यीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी की जा रही है. इसके सफल आयोजन को लेकर मो असलम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाना, छत्तीसगढ़, ओडि़शा, झारखंड की टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कमेटी सदस्य का गठन किया गया है. इस कमेटी की ओर से खेल मैदान बनाने का काम बांस का बेरकेटिंग लगाने, शामियाना, बिजली, पानी की व्यवस्था की जा रही है. प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक मो राशिद हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के डिप्टी कमांडेंट शहीद नेहाल आलम को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष मो शकील अंजुम ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से स्थानीय वॉलीबॉल खिलाडि़यों के खेल में निखार आयेगा. मौके पर कमेटी सदस्य मो गुलरोज, मो जमील अख्तर, मो सेवक, मो तनजूर, मो अफरोज आलम, मो मजाहीर, मो एजाल आलम, शमी अख्तर, मो कुतुब सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि तीन अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकना में शहीद नेहाल आलम आतंकवादी बारूदी विस्फोट में शहीद हुए थे.