शहीद आजम भगत की शहादत दिवस मना
बरारी. प्रखंड के शहीद चौक काढ़ागोला में सोमवार को देर संध्या सादे समारोह में शहीद आजम भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव के 84 वीं शहादत दिवस पर माल्यार्पण किया गया. इसमें जदयू नेता चंद्रमोहन सिंह, बापू सामाजिक विकास संस्थान के नागेंद्र चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र भगत, संजीव गुप्ता, भाजपा के उमेश प्रसाद चौरसिया, समाजसेवी पप्पू […]
बरारी. प्रखंड के शहीद चौक काढ़ागोला में सोमवार को देर संध्या सादे समारोह में शहीद आजम भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव के 84 वीं शहादत दिवस पर माल्यार्पण किया गया. इसमें जदयू नेता चंद्रमोहन सिंह, बापू सामाजिक विकास संस्थान के नागेंद्र चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र भगत, संजीव गुप्ता, भाजपा के उमेश प्रसाद चौरसिया, समाजसेवी पप्पू अंसारी, ललन आर्य, शिक्षक पंचानंद झा, लोजपा नेता भोला सिंह, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष परविंदर सिंह, उमेश महतो, हीरा चौरसिया सहित ग्रामीणों ने शहीद चौक पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की याद में माल्यार्पण करके उनके द्वारा किये गये कार्यों की जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.