जदयू प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठ़क

बलरामपुर. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ पटना में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को महत्वपूर्ण बैठक की. बलरामपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो अशरफ ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर प्रखंड के बारसोई व बलरामपुर के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में जदयू का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:04 PM

बलरामपुर. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ पटना में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को महत्वपूर्ण बैठक की. बलरामपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो अशरफ ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर प्रखंड के बारसोई व बलरामपुर के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में जदयू का संगठन में विस्तार, सदस्यता अभियान चलाने, बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया. वहीं जदयू नेता मो अशरफ ने कहा कि इस बैठक से कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह के साथ पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करने का आश्वासन दिया.मौके पर बारसोई प्रखंड अध्यक्ष मामून रशीद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version