अंतरराज्यीय फूटबॉल टूर्नामेंट कप में बिहार ने जमाया कब्जा
पुरस्कार वितरण समारोह में शहीदों को किया गया नमनफोटो नं. 30 कैप्सन – विजयी खिलाड़ी को पुरस्कार देते अतिथि.प्रतिनिधि, बारसोईपड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं बिहार के आठ फुटबॉल टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बिहार ने कब्जा जमा लिया. अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट द्वारा प्रखंड के उच्च विद्यालय बसलगांव के मैदान में आयोजित फुटबॉल […]
पुरस्कार वितरण समारोह में शहीदों को किया गया नमनफोटो नं. 30 कैप्सन – विजयी खिलाड़ी को पुरस्कार देते अतिथि.प्रतिनिधि, बारसोईपड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं बिहार के आठ फुटबॉल टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बिहार ने कब्जा जमा लिया. अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट द्वारा प्रखंड के उच्च विद्यालय बसलगांव के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार एवं बंगाल की कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला कुचीडांगी एवं सलोप के बीच खेला गया, जिसमें बिहार के सलोप ने कुचीडांगी को एक गोल से हरा कर टूर्नामेंट का कप अपने नाम कर लिया. खेल समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया. शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि की तसवीरों पर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें याद करते हुए पुकार लोक मोरचा के संयोजक हाजी रफीक अहमद, बिहार छात्र नौजवान सभा के अध्यक्ष दीपक कुमार ऋषि, नूर आलम, श्याम ऋषि ने इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा नौजवानों को इससे प्रेरणा लेने को कहा. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया मो जिद्दिक हुसैन, निमाई चंद्र राय, मो जलीमुद्दीन, अरुण चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, मो रफीक, मो सतानूर, मो जमीरूद्दीन आदि लोग उपस्थित थे.