विधानसभा घेराव को सफल बनाने को लेकर बैठक
बलिया बेलौन. नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 31 मार्च को विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बलिया बेलौन में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की. इस अवसर पर नियोजित शिक्षक संघ के आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष मो मिनहाज ने शिक्षकों […]
बलिया बेलौन. नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 31 मार्च को विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बलिया बेलौन में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की. इस अवसर पर नियोजित शिक्षक संघ के आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष मो मिनहाज ने शिक्षकों को पटना जाने का आह्वान करते हुए कहा कि 30 मार्च को सैकड़ों नियोजित शिक्षक कैपिटल एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना होना है एवं बिहार के लाखों शिक्षकों द्वारा 31 मार्च के विधानसभा घेराव को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के वेतनमान देने की अनुशंसा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया. नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन चाहिए. शिक्षक नेता मो मिनहाज ने कहा कि विधानसभा घेराव के बाद भी बिहार सरकार होश में नहीं आती है तो 31 मार्च को राज्य भर के तमाम विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों द्वारा तालाबंदी कर पठन-पाठन बाधित किया जायेगा. इसके लिए सभी नियोजित शिक्षकों को चट्टानी एकता के साथ पटना चलने का आह्वान किया. इस अवसर पर बलरामपुर अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष मो तनवीर आलम, जिला अध्यक्ष मो तमीजुद्दीन, बारसोई अध्यक्ष जुनैद एकबाल, कदवा अध्यक्ष शंभू मंडल, दिलीप मिश्रा, ललन सिंह, जगदीश दा, मो इलहाज, मो अनजार, सुभाष राय, चंदन कुमार यादव, मो मुनसीफ कमाली, मो रागिब महमूद आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि बिहार में नियोजित शिक्षकों की मांग विगत कई वर्षों से नियत वेतन को लेकर संघर्ष किया जा रहा है.