पेड़ से टकरायी पिकअप वैन, दो की मौत
-वाहन मालिक व ड्राइवर की गयी जान-गुरुवार की सुबह 5.30 बजे घटना घटी-मरने वाले कलियागंज, दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थेफोटो नं. 36 कैप्सन-दुर्घटना में वाहन मालिक व चालक की मौत.प्रतिनिधि, समेलीपोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 डुम्मर कृषि फार्म के समीप मिर्च अनलोड कर भागलपुर से कलियागंज लौट रही पिकअप वान पेड़ से […]
-वाहन मालिक व ड्राइवर की गयी जान-गुरुवार की सुबह 5.30 बजे घटना घटी-मरने वाले कलियागंज, दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थेफोटो नं. 36 कैप्सन-दुर्घटना में वाहन मालिक व चालक की मौत.प्रतिनिधि, समेलीपोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 डुम्मर कृषि फार्म के समीप मिर्च अनलोड कर भागलपुर से कलियागंज लौट रही पिकअप वान पेड़ से टकरा गयी. इसमें वाहन मालिक सहित ड्राइवर की मौके हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह 5.30 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर पोठिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. मरने वालों में वाहन मालिक मिलन सिंह (30), ड्राइवर तपन साह (28) दोनों कलियागंज, दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.