ठाकुरबाड़ी मंदिर में रामनवमी की तैयारी जोरों पर

फोटो नं. 39 कैप्सन-रामनवमी पर मंदिर में पूजा अर्चना.प्रतिनिधि, फलकाचैती दूर्गा (रामनवमी) फलका में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा पूजा के छठी पूजा के दिन ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर में भक्तजनों का तांता लगा हुआ है. समूचा फलका भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया है. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन-रामनवमी पर मंदिर में पूजा अर्चना.प्रतिनिधि, फलकाचैती दूर्गा (रामनवमी) फलका में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा पूजा के छठी पूजा के दिन ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर में भक्तजनों का तांता लगा हुआ है. समूचा फलका भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया है. कई जगहों पर संकीर्णता व रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. ठाकुरबाड़ी समीप दुर्गा मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने वालों श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है. वहीं रामनवमी में भगवान महावीर जी के ध्वजारोहण का भी आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मेला समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को भक्ति जागरण तथा 31 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि मेले में विधि-व्यवस्था बनाने के लिए विशेष बल व दंडाधिकारी की तैनाती के लिए वरीय पदाधिकारी को अनुरोध किया गाय है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष बंद्दू शर्मा, सचिव धीरज कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता, सचिव टुनटुन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय झा, शिवचरण साह, बबलू साह, बिट्टू गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, विजय चौधरी, आशिष चौधरी, तपेश दास, दिलीप गुप्ता सहित सभी नवयुवक संघ के सदस्य, गणमान्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version