स्वास्थ्य पर इंटरफेस मिटिंग आयोजित

फोटो नं. 9 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के नया टोला स्थित निदान के सभागार में वंचित समूहों, सीबीओ व असंगठित कामगार समूहों में स्वास्थ्य मुद्दे को लेकर इंटरफेस मिटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ गोपालका, आइसीटीसी काउंसलर डॉ मिथलेश, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर सुमन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 10:03 PM

फोटो नं. 9 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के नया टोला स्थित निदान के सभागार में वंचित समूहों, सीबीओ व असंगठित कामगार समूहों में स्वास्थ्य मुद्दे को लेकर इंटरफेस मिटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ गोपालका, आइसीटीसी काउंसलर डॉ मिथलेश, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर सुमन के साथ (पैक्स) निदान के कार्यक्रम प्रबंधक उमेश कुमार की प्रतिभागिता रही. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मुकेश सिंह ने किया. संगठन कर्ता बबीता सरकार, दुर्गा सबेरा, देवेंद्र व रंजीत तिवारी ने सराहनीय योगदान दिया. एसीएमओ डॉ गोपालका ने महिलाओं के बीच कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग के कारण हाथ पैर मुड़ जाना या नि:शक्तता की स्थिति में आने पर नि:शक्तता प्रमाण सदर अस्पताल द्वारा दिया जाना व आर्थिक मदद 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जाता है. आइसीटीसी काउंसलर डॉ मिथिलेश ने एचआइवी/ एड्स व यौन जनित रोगों की जानकारी महिलाओं के बीच रखा. वहीं डॉ आर सुमन ने रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version