लोजपा प्रदेश महासचिव सहित अन्य को मिली जमानत
फोटो संख्या-10 कैप्सन-जमानत कराने पहुंचे नेतागण प्रतिनिधि, कटिहार वर्ष 2004 में विद्युत कार्यालय विनोदपुर में आंदोलन के विरुद्ध दर्ज मामले में लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय व अन्य को गुरुवार को न्यायालय में सर्मपण किये जाने के पश्चात जमानत दे दी गयी. ज्ञात हो कि न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी मनोरंजन […]
फोटो संख्या-10 कैप्सन-जमानत कराने पहुंचे नेतागण प्रतिनिधि, कटिहार वर्ष 2004 में विद्युत कार्यालय विनोदपुर में आंदोलन के विरुद्ध दर्ज मामले में लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय व अन्य को गुरुवार को न्यायालय में सर्मपण किये जाने के पश्चात जमानत दे दी गयी. ज्ञात हो कि न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी मनोरंजन कुमार झा के न्यायालय द्वारा इन लोगों के विरुद्ध कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था. गुरुवार को न्यायालय में सर्मपण किये जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर उनलोगों को दस तिथियों तक सदैव उपस्थित रहना पड़ेगा. न्यायालय में दो हजार रुपये प्रत्येक अभियुक्तों को सरकारी खर्च नजारत में जमा करने का आदेश दे दिया.