रामनवमी पर यज्ञशाला से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

फोटो संख्या-1 कैप्सन-सज-धज कर तैयार है मंदिर.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के बड़ा बाजार शिव मंदिर चौक स्थित यज्ञशाला समिति मानस मंडल के तत्वावधान में रामनवमी पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रामनवमी के मौके पर शनिवार के पूर्वाह्न 11 बजे से सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया है. अपराह्न तीन बजे यज्ञशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या-1 कैप्सन-सज-धज कर तैयार है मंदिर.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के बड़ा बाजार शिव मंदिर चौक स्थित यज्ञशाला समिति मानस मंडल के तत्वावधान में रामनवमी पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रामनवमी के मौके पर शनिवार के पूर्वाह्न 11 बजे से सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया है. अपराह्न तीन बजे यज्ञशाला से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुन: यज्ञशाला पहुंचेगी. इसके अलावा शाम छह बजे महाप्रसाद का वितरण यज्ञशाला प्रांगण में होगा. सुंदर कांड का आयोजन गोविंद शर्मा एवं उनकी मंडली द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रामनवमी उत्सव को लेकर मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा गया है. रंग-रोगन से मंदिर देखते ही बन रहा है. आकर्षक लाइट, फूल आदि से मंदिर की भव्य सजावट की गयी है. गौरतलब हो कि मंदिर में पिछले 33 वर्षों से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं का सहयोग है. कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश महतो, भागरीथ अग्रवाल, मनीष कुमार, हरि प्रसाद चौधरी, गोविंद शर्मा, रामबदन सिंह, तारकनाथ सिंह, सुरेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, अशोक महासेठ, राम जी सेठ आदि लोग लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version