अमदाबाद : अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत अवैध रूप से संचालित चार चिमनी ईंट भट्ठा संचालकों पर सक्षम पदाधिकारी कटिहार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरआरबी ईंट भट्ठा के संचालक प्रभु नारायण मंडल, पिता कर्मचंद्र मंडल साकिन लक्खी टोला पंचायत दुर्गापुर,
डोन ब्रिक्स गोकुल कृष्ण सिंह, पिता स्व रामनिहोस सिंह साकिन बलुआगच्छी, सोनी ब्रिक्स फिल्ड प्रो शेख इसराइल पिता शेख नालिब साकिन बेलगच्छी पोस्ट बैरिया, एमएसए ब्रिक्स संचालक अब्दुल कलाम पिता मो शरीफ, ग्राम+पोस्ट बैरिया पर अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा का संचालन करने को लेकर सक्षम पदाधिकारी कटिहार ने माइनिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 40/15 दर्ज कराया है. मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. वहीं ईंट चिमनी भट्ठा संचालकों में हड़कंप है.