रामनवमी को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
फोटो-4 कैप्सन-फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनिधि, कटिहारएसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर रामनवमी को लेकर एसडीपीओ राके श कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का आशय शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने को किया गया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर […]
फोटो-4 कैप्सन-फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनिधि, कटिहारएसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर रामनवमी को लेकर एसडीपीओ राके श कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का आशय शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने को किया गया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी नगर थाना से पैदल मार्च करते हुए बाटा चौक, न्यू मार्के ट रोड होते हुए हरदयाल चौक, दुर्गास्थान चौक, पटेल चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होते हुए नगर थाना पहुंची. पुलिस सायरन से लोगों का ध्यान अमूमन सड़क पर जा पड़ती, जिससे लोगों को यह एहसास भी हुआ कि पुलिस त्योहार को लेकर काफी सजग है. एसपी ने जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि त्योहार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अराजकता फैलाने वाले को अविलंब हिरासत में लेने का आदेश दिया है.