अपर सचिव ने पीर मजार पर की चादरपोशी
फोटो नं. 39 कैप्सन – पीर मजार पहुंचे अपर सचिवमनिहारी. सामान्य प्रशासन विभाग पटना के अपर सचिव केशव कुमार सिंह ने शुक्रवार को हजरत जीतन शाह के मजार पर चादरपोशी की. अपर सचिव ने मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगी. अपर सचिव केशव कुमार सिंह पूर्व में कटिहार जिला के उपविकास आयुक्त रह चुके हैं. […]
फोटो नं. 39 कैप्सन – पीर मजार पहुंचे अपर सचिवमनिहारी. सामान्य प्रशासन विभाग पटना के अपर सचिव केशव कुमार सिंह ने शुक्रवार को हजरत जीतन शाह के मजार पर चादरपोशी की. अपर सचिव ने मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगी. अपर सचिव केशव कुमार सिंह पूर्व में कटिहार जिला के उपविकास आयुक्त रह चुके हैं. अपर सचिव केशव कुमार सिंह ने बताया कि मनिहारी में हजरत जीतन शाह का पीर मजार ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि मनिहारी क्षेत्र में गंगा नदी व हजरत जीतन शाह का पीर मजार दूर-दूर से लोग आते हैं. मौके पर मजार के खादिम मो शफीउद्दीन, मो लड्डू आदि मौजूद थे.