विधायक ने विधानसभा में उठाया सवाल

मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विधानसभा सत्र में विधानसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को उठाया है. विधायक श्री सिंह ने मनसाही प्रखंड के मरंगी पंचायत के रघुनीचक व हफला चौक के बीच रेलवे गुमटी तक बिजली के तार लकड़ी के पोल के बदले लोहे का पोल बदलने का अनुरोध किया है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विधानसभा सत्र में विधानसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को उठाया है. विधायक श्री सिंह ने मनसाही प्रखंड के मरंगी पंचायत के रघुनीचक व हफला चौक के बीच रेलवे गुमटी तक बिजली के तार लकड़ी के पोल के बदले लोहे का पोल बदलने का अनुरोध किया है. इसके अलावे ऊर्जा मंत्री से मनसाही के मरंगी पासवान टोला में 25 केबी के स्थान पर 100 केबी का ट्रांसफारमर लगाने का अनुरोध किया गया. अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय के घेराबंदी कराने को लेकर मुद्दा विधानसभा में उठाया है.

Next Article

Exit mobile version