नियोजित शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशवा में पदस्थापित नियोजित शिक्षक मो शमीम अख्तर की मौत सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को हो गयी. जानकारी के मुताबिक भटवारा पंचायत के चरखी गांव निवासी मो हजरत अली के 35 वर्षीय पुत्र मो शमीम अख्तर शुक्रवार को अपने विद्यालय जा रहे थे. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस कैंप चेथरियापीर […]
प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशवा में पदस्थापित नियोजित शिक्षक मो शमीम अख्तर की मौत सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को हो गयी. जानकारी के मुताबिक भटवारा पंचायत के चरखी गांव निवासी मो हजरत अली के 35 वर्षीय पुत्र मो शमीम अख्तर शुक्रवार को अपने विद्यालय जा रहे थे. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस कैंप चेथरियापीर के पास भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के वाहन की चपेट में आ गये. कैंप के लोगों ने ही घायल अवस्था में शिक्षक एवं उनके मोटरसाइकिल को पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचा दिया, जहां घायल शिक्षक ने अपने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. गंभीर अवस्था में चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए शिक्षक को सिलीगुड़ी रेफर किया गया, जहां रास्ते में शिक्षक की मौत हो गयी. देर संध्या शिक्षक का शव उनके घर चरखी लाया गया. शिक्षक के परिवार में पत्नी-नाजरा खातून, पुत्र तसलीम अख्तर, नइम अख्तर, फइम अख्तर एवं पुत्री साहिबा के साथ अन्य लोग दहाड़ मार रो रहे थे. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा के पूर्व प्रमुख वकील दास, संजय हाबल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश दास, शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने असामयिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की. मौके पर पंचायत के मुखिया मो अनवारूल हक भी उपस्थित थे.