11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सड़क चौड़ीकरण का मामला उठाया

प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पथ निर्माण प्रमंडल कटिहार अंतर्गत राज्य उच्च पथ 98 (कटिहार-छींटाबाड़ी, सोनैली-भगैया-बलरामपुर) पथ के चौड़ीकरण का मामला उठाते हुए बताया कि सपनी-हसनगंज-भसना भाया चंद्रमा चौक जो विभागीय सड़क है. उसकी चौड़ाई मात्र 10 फीट है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में […]

प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पथ निर्माण प्रमंडल कटिहार अंतर्गत राज्य उच्च पथ 98 (कटिहार-छींटाबाड़ी, सोनैली-भगैया-बलरामपुर) पथ के चौड़ीकरण का मामला उठाते हुए बताया कि सपनी-हसनगंज-भसना भाया चंद्रमा चौक जो विभागीय सड़क है. उसकी चौड़ाई मात्र 10 फीट है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जो पीएमजीएसवाइ की सड़कें बनती है, उसकी भी चौड़ाई 12 फीट होती है. इंडियन रोड कांग्रेस के द्वारा भी यह प्रस्ताव है कि कम से कम सड़क को 12 फीट चौड़ाई में बनायी जाय. यह सड़क इतना महत्वपूर्ण है कि पूर्णिया, कटिहार, मनिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ एवं बेलौरी-सोनैली पथ को यह सड़क जोड़ती है. यह सड़क लगभग 22.3 किलोमीटर लंबी है और इस सड़क में भारी आवागमन है और यह कई प्रखंडों को भी जोड़ती है. यह बारसोई अनुमंडल को भी जोड़ती है. इसलिए इस सड़क का चौड़ीकरण आवश्यक है. विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री संवेदनशील भी हैं. इन सड़कों के महत्व को देखते हुए इसकी चौड़ाई कम से कम 12 फीट अवश्य करवायी जानी चाहिए, जिससे आवागमन में सहुलियत हो. विधायक श्री प्रसाद के सवाल का जवाब देते हुए पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ने बताया कि वास्तव में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें के अधिग्रहण का जो दबाव रहता है, उसके कारण निधि की उपलब्धता के कारण इस वित्तीय वर्ष 2014-15 में यह नीतिगत रूप से फैसला लिया गया कि किसी सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया जायेगा, जो वर्तमान में सड़क है. उस सड़क को बेहतर ढंग से मेनटेन किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि वर्तमान में उस सड़क पर कोई समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें