जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक

बरारी. युवा शक्ति की ओर से प्रखंड के गांधी स्मृति भवन में रविवार को बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता हरीश चौधरी ने की. बैठक का संचालन युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव नैयर खान ने किया. बैठक में बताया गया कि जनसंवाद कार्यक्रम 7 अप्रैल को राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में युवा शक्ति की ओर से किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:03 PM

बरारी. युवा शक्ति की ओर से प्रखंड के गांधी स्मृति भवन में रविवार को बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता हरीश चौधरी ने की. बैठक का संचालन युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव नैयर खान ने किया. बैठक में बताया गया कि जनसंवाद कार्यक्रम 7 अप्रैल को राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में युवा शक्ति की ओर से किया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शक्ति प्रकाश चंद्र यादव, अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी सहित गणमान्य नेता भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारी कमेटी का निर्माण किया गया. इसका संयोजक अनुज कुमार यादव को बनाया गया. बताया गया कि प्रत्येक पंचायत से दो सौ व्यक्ति को लेकर राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में निर्धारित समय व तिथि को पहुंचना है. यहां नौ सूत्री मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखानी है. बैठक में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो सज्जाद, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष तोसिब अख्तर, सुदामा तिवारी, सतीश चंद्र यादव, मुकेश चौधरी, विपिन कुमार यादव, सुनील यादव, धर्मेंद्र राम, खलील अंसारी, मुन्ना चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, विजय मेहता, पिंकु कुंवर, लालू मेहता, पैक्स अध्यक्ष भूपेश भारती उर्फ अन्नू भारती, छोटू यादव, गौरव साह, छोटू दास, चंद्रदेव महतो, भोला सिंह, परविंदर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version