छोटे किसानों से भी खुले में लिया जाये धान

फोटो नं. 33 कैप्सन-व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो आजम प्रतिनिधि, आजमनगरसरकार द्वारा जिस व्यवस्था में धान खरीदारी की जा रही है, वह किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें आजमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम ने कही. उन्होंने कहा कि उक्त व्यवस्था से छोटे किसान परेशान हैं. सरकार को मंडल में ही खुली धान खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 33 कैप्सन-व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो आजम प्रतिनिधि, आजमनगरसरकार द्वारा जिस व्यवस्था में धान खरीदारी की जा रही है, वह किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें आजमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम ने कही. उन्होंने कहा कि उक्त व्यवस्था से छोटे किसान परेशान हैं. सरकार को मंडल में ही खुली धान खरीदारी करनी चाहिए, ताकि बिचौलियों को मौका न मिले. इससे छोटे किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल पायेगा. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम संग पैक्स अध्यक्षों में मो दिलनवाज, अशरफ, वासिफ, महबूब आलम, सुबोल यादव, शहिद हुसैन, जमशेद, उमेश मंडल, चेतनारायण विश्वास, अमानुल्लाह, हाजी कस्फुल हौदा, हृदयानंद सिंह, संजय साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version