महावीर मंदिर से निकली भव्य क लश शोभा यात्रा
फोटो-1,2 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, कटिहारनया टोला स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर से रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 251 महिलाएं शामिल हुईं. यात्रा शिवमंदिर चौक, दौलतराम चौक, पानी टंकी चौक होते हुए अड़गड़ा चौक तक गयी. श्रद्धालुओं के हाथ में भगवान बजरंग बली की पताका लहरा रही थी. […]
फोटो-1,2 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, कटिहारनया टोला स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर से रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 251 महिलाएं शामिल हुईं. यात्रा शिवमंदिर चौक, दौलतराम चौक, पानी टंकी चौक होते हुए अड़गड़ा चौक तक गयी. श्रद्धालुओं के हाथ में भगवान बजरंग बली की पताका लहरा रही थी. सभी हनुमान जी व भगवान श्री राम के जयकारे लगा रहे थे. एक दूसरे को गुलाल से सराबोर कर रहे थे. मौके पर कमेटी के पदाधिकारी लख्खी महतो, देवनंदन महतो, राजा महतो, पंकज महतो, संजय महासेठ, प्रमोद महतो सहित कृष्णा, हीरो आदि मौजूद थे.