3500 अभ्यर्थियों ने दी आइटीबीपी की परीक्षा

कटिहार : भारतीय-तिब्बत पुलिस बल की सिपाही बहाली की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. आइटीबीपी की परीक्षा के लिए कटिहार के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, सूर-तुलसी कॉलेज, सीताराम चमरिया कॉलेज व पॉलटेक्निक कॉलेज में कें द्र बनाया गया था. कुल 3500 छात्र परीक्षा में सम्मिलत होने कटिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

कटिहार : भारतीय-तिब्बत पुलिस बल की सिपाही बहाली की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. आइटीबीपी की परीक्षा के लिए कटिहार के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, सूर-तुलसी कॉलेज, सीताराम चमरिया कॉलेज व पॉलटेक्निक कॉलेज में कें द्र बनाया गया था.

कुल 3500 छात्र परीक्षा में सम्मिलत होने कटिहार पहुंचे थे. परीक्षा कें द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. कटिहार एसडीओ डॉ बिनोद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. श्री कुमार ने बताया कि कटिहार में आईटीबीपी की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गयी.

Next Article

Exit mobile version