अबादपुर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर दिया धरना
फोटो नं. 37 कैप्सन – धरना में जनसभा को संबोधित करते संयोजकप्रतिनिधि, आबादपुरआबादपुर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर पुकार लोक अधिकार मोरचा ने शनिवार को आबादपुर हाट मैदान में विशाल धरना दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए आबादपुर को प्रखंड घोषित करने के लिए आवाज बुलंद की. धरना कार्यक्रम में मोर्चा के संयोजक […]
फोटो नं. 37 कैप्सन – धरना में जनसभा को संबोधित करते संयोजकप्रतिनिधि, आबादपुरआबादपुर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर पुकार लोक अधिकार मोरचा ने शनिवार को आबादपुर हाट मैदान में विशाल धरना दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए आबादपुर को प्रखंड घोषित करने के लिए आवाज बुलंद की. धरना कार्यक्रम में मोर्चा के संयोजक हाजी जफीर अहमद ने कहा कि आबादपुर को प्रखंड का दर्जा देने की मांग वर्षों से इस क्षेत्र के आम जनता के जन भावना से जुड़ी हुई है. यह इलाका जो कि बारसोई प्रखंड से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है, अत्यधिक दूरी वश सदैव उपेक्षित रहा है. विकास की रोशनी इस क्षेत्र में देर से पहुंचती है. आबादपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाने के नाम पर विगत दो दशकों से जनप्रतिनिधियों के द्वारा वोट बैंक हासिल करने एवं लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. इससे लोगों में उबाल है. दूरी अधिक होने के कारण यहां के लोगों को बारसोई प्रखंड जाकर वहां अपनी समस्या रखने में पूरा एक दिन निकल जाता है तथा कभी-कभी तो कार्यालय में साहब आदि के न रहने पर लोगों का पूरा एक दिन बरबाद हो जाता है. इससे यहां के लोग काफी परेशान हैं. सरकारी स्तर से बार-बार किये गये सर्वे आदि के बावजूद प्रखंड का न बनना यहां के लोगों के लिए एक क्रूर मजाक है. जनहित में अविलंब आबादपुर को प्रखंड घोषित करने की मांग की गयी है.