मनिहारी पश्चिम टोला के मंडल अध्यक्ष बने कलीमुद्दीन
फोटो नं. 44 कैप्सन – जीत के बाद समर्थकों के साथ कलीमुद्दीनमनिहारी. नगर पंचायत मनिहारी के पश्चिम टोला वार्ड 13 व 14 के मंडल पद का चुनाव शाही मसजिद में रविवार को हुआ. चुनाव में मो कलीमुद्दीन विजयी हुए. मंडल पद पर विजयी होने वाले मो कलीमुद्दीन उर्फ कालू को 160 मत मिले. जबकि दूसरे […]
फोटो नं. 44 कैप्सन – जीत के बाद समर्थकों के साथ कलीमुद्दीनमनिहारी. नगर पंचायत मनिहारी के पश्चिम टोला वार्ड 13 व 14 के मंडल पद का चुनाव शाही मसजिद में रविवार को हुआ. चुनाव में मो कलीमुद्दीन विजयी हुए. मंडल पद पर विजयी होने वाले मो कलीमुद्दीन उर्फ कालू को 160 मत मिले. जबकि दूसरे उम्मीदवार मो वाहिद अली को 44, मो नईमुद्दीन को 16, मो इस्लाम खां को 8 मत मिले. मंडल पद का चुनाव शाही मसजिद में मसजिद कमेटी सचिव अलाउद्दीन खां, चुनाव पदाधिकारी जलालउद्दीन खां की उपस्थिति में हुआ. मौके पर मो अली, हारुण रसीद, मो अली, शेख बेलाल, मौलाना नूर मोहम्मद, मौलाना खुर्शीद, बिनोद गुप्ता आदि मौजूद थे. मनिहारी नगर के पश्चिम टोला मंडल अध्यक्ष बनने पर मो कलीमुद्दीन उर्फ कालू ने सभी को धन्यवाद दिया है.