23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों से मिले विधायक

मनिहारी. अमदाबाद थाना क्षेत्र के ढनमनिया गांव में तिहरे हत्याकांड के पीडि़त के परिजनों से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह मिले. बीडीओ सह सीओ सुमित कुमार भी साथ थे. विधायक श्री सिंह ने घटना की घोर निंदा की. विधायक ने मृतक के परिजनों से कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच हो रही है. दोषी पर कड़ी […]

मनिहारी. अमदाबाद थाना क्षेत्र के ढनमनिया गांव में तिहरे हत्याकांड के पीडि़त के परिजनों से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह मिले. बीडीओ सह सीओ सुमित कुमार भी साथ थे. विधायक श्री सिंह ने घटना की घोर निंदा की. विधायक ने मृतक के परिजनों से कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच हो रही है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी. आपदा प्रबंधन विभाग से आश्रितों को मुआवजा राशि दिलायी जायेगी. आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार से बात की जायेगी. उन्होंने बीडीओ सह सीओ को सभी सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया है. विधायक ने सीओ को ढनमनिया गांव में नापी करा कर जमीन का परचा देने का भी निर्देश दिया है. विधायक ने कहा कि भूमि विवाद का निबटारा अगर समय पर हो जाता तो यह घटना शायद नहीं घटती. प्रशासन ने इस भूमि विवाद को जरूरी नहीं समझा. मौके पर प्रमोद झा, गोपालकृष्ण यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें