गेट मीटिंग के जरिये मिल मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा

11 सूत्री मांग पूरा करने का आग्रह फोटो संख्या-11 कैप्सन-जूट मिल में गेट मीटिंग करते प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय आरबीएचएम जूट मिल के मुख्य द्वार पर सोमवार को गेट मीटिंग के जरिये एक अप्रैल से 11 सूत्री मांग पूरा करने का आग्रह मिल प्रबंधन से किया गया है. कटिहार मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष विकास सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:03 PM

11 सूत्री मांग पूरा करने का आग्रह फोटो संख्या-11 कैप्सन-जूट मिल में गेट मीटिंग करते प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय आरबीएचएम जूट मिल के मुख्य द्वार पर सोमवार को गेट मीटिंग के जरिये एक अप्रैल से 11 सूत्री मांग पूरा करने का आग्रह मिल प्रबंधन से किया गया है. कटिहार मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में आयोजित गेट मीटिंग में संवेदक राहुल इंटरप्राइजेज आरबीएचएम जूट मिल कटिहार को 11 सूत्री को मांग पत्र भी सौंपा गया है. जिसमें एक अप्रैल से श्रमिकों की मजदूरी में 60 रुपये की बढ़ोतरी करने, कारखाना अधिनियम को लागू करने, मजदूरों को इएसआइ व इपीएफ का शत प्रतिशत लाभ देने, पूर्व से कार्यरत श्रमिकों व कर्मियों को एक अप्रैल से काम पर लेने, सुरक्षा प्रहरियों को महंगाई व बेरोजगारी को देखते हुए वेतन में बढ़ोतरी करने सहित 11 मांगों को पूरा करने की मांग की गयी है. मौके पर महामंत्री विनोद झा, रामचंद्र सिंह, उमेश सिंह, लाल मोहन सिंह, सुधीर श्री वास्तव, ललितेश झा, हीरा सिंह, गोपाल सिंह, कुंज बिहारी सिंह, सत्यनारायण यादव, रामकृष्ण यादव, आसीत घोष, दिलीप राय, अवधेश सिंह, मनीश झा, राजकुमार यादव, राके श झा, मुहर्रम, संजय दास, दीपक देव, संजीव दास, जयप्रकाश दास, आभाष सिंह आदि मौजूद थे. गेट मीटिंग में भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश चौधरी सहित कई नेताओं ने समर्थन दिया.

Next Article

Exit mobile version