सीपीआइएम ने समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

फोटो नं. 35 कैप्सन – प्रदर्शन करते सीपीआइएम नेताप्रतिनिधि, मनिहारी सीपीआइएम लोकल कमेटी मनिहारी की ओर से समस्याओं को लेकर प्रदर्शन सोमवार को किया गया. सीपीआइएम ने 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. जिसमें मांग की गयी कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून वापस ली जाय, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन – प्रदर्शन करते सीपीआइएम नेताप्रतिनिधि, मनिहारी सीपीआइएम लोकल कमेटी मनिहारी की ओर से समस्याओं को लेकर प्रदर्शन सोमवार को किया गया. सीपीआइएम ने 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. जिसमें मांग की गयी कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून वापस ली जाय, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवंटित राशि में कटौती वापस ली जाय, आधार कार्ड वंचित परिवार को मुहैया करायी जाय, अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में घटना से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये की राशि मुआवजा दी जाय, मनिहारी अनुमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा शोषण बंद की जाय, अनुमंडलीय न्यायालय एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता लंबित वाद में अविलंब फैसला दी जाय आदि मांग की गयी. मौके पर सीपीआइएम लोकल कमेटी सचिव दिलीप कुमार सिंह, रामानंद सिंह, इंद्रजीत यादव, जयप्रकाश सिंह, धवलेंद्र ओझा, हारूण रसीद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version