ठनका गिरने से छह बच्चे घायल
बारसोई: प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के अंजुमन इस्लामिया रब्बुल बख्श मदरसा के समीप सोमवार की शाम ठनका गिरने से छह बच्चे घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ असगर आजम ने बताया कि बच्चों की हालत सामान्य हो जायेगी. घायल बच्चों में मो मुबारक (10), मो […]
बारसोई: प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के अंजुमन इस्लामिया रब्बुल बख्श मदरसा के समीप सोमवार की शाम ठनका गिरने से छह बच्चे घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ असगर आजम ने बताया कि बच्चों की हालत सामान्य हो जायेगी.
घायल बच्चों में मो मुबारक (10), मो बदरूल हक (12), मो फिरोज (10), मो अस्फाक (14), अब्दुल मुतलीफ (10), मो अफरोज (12) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ राजा राम पंडित अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. वहीं भाजपा अल्पसंख्यक महामंत्री मो मुजा ने घायल बच्चों को मुआवजा देने की मांग की.