एसडीओ ने ओवरलोड ट्रक पर लगाया जुर्माना
फोटो-38 कैप्सन- ओवर लोडेड ट्रकमनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर सैकड़ों ओवर लोडेड गिट्टी, पत्थर लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को तीन ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया. तीनों ट्रकों से तीस हजार रुपया की जुर्माना राशि वसूली गयी. मनिहारी गंगा तट से प्रतिदिन 200-250 ओवरलोड ट्रकों का […]
फोटो-38 कैप्सन- ओवर लोडेड ट्रकमनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर सैकड़ों ओवर लोडेड गिट्टी, पत्थर लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को तीन ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया. तीनों ट्रकों से तीस हजार रुपया की जुर्माना राशि वसूली गयी. मनिहारी गंगा तट से प्रतिदिन 200-250 ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होता है.