विद्यालय के मैदान में गर्ल्स हॉस्टल बनाये जाने का विरोध
फोटो-39 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण ग्रामीणों ने रोका कामएनएच 81 पर टायर जला कर किया हंगामाक्षेत्र के अकेले मैदान पर निर्माण को लेकर थी लोगों की आपत्तिप्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड के बस्तौल चौक पर स्थित बस्तौल मध्य विद्यालय की जमीन पर गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. एनएच 81 पर […]
फोटो-39 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण ग्रामीणों ने रोका कामएनएच 81 पर टायर जला कर किया हंगामाक्षेत्र के अकेले मैदान पर निर्माण को लेकर थी लोगों की आपत्तिप्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड के बस्तौल चौक पर स्थित बस्तौल मध्य विद्यालय की जमीन पर गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. एनएच 81 पर टायर जला कर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. संवेदक द्वारा कराये जा रहे कार्य को रोक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ व थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व आक्रोशितों को समझाने बुझाने में जुट गये. घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय बस्तौल के मैदान में सरकार के निर्देश पर संवेदक द्वारा गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा था. खेल के मैदान पर भवन बनाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. स्थानीय लोगों व विद्यालय का छात्र छात्राओं का कहना है कि यह क्षेत्र का एक मात्र मैदान है. विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता या अन्य कार्यक्रम, पूजा, चुनावी सभा आदि इसी मैदान में होते हैं. गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण हो जाने से विद्यालय का मैदान का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ चंदन प्रसाद के निर्देश पर सीओ पंकज कुमार कर्ण, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को शांत कराया. इस दौरान फिलहाल संवेदक द्वारा कार्य बंद करा दिया गया है. आगे का कार्य जिला प्रशासन के आदेश पर आरंभ होगा.