आंधी व बारिश ने फसलों का किया व्यापक नुकसान

विभाग ने आकलन का दिया निर्देशकटिहार. सोमवार को अचानक आयी आंधी व बारिश से जिले भर में बड़े पैमाने पर फसलों को क्षति हुई है. इससे किसानों की कमर ही टूट गयी है. सबसे ज्यादा कस्बाई इलाके में किसानों को नुकसान पहुंचा है. जिले के अमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, कोढ़ा, फलका, कुरसेला व बरारी में फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

विभाग ने आकलन का दिया निर्देशकटिहार. सोमवार को अचानक आयी आंधी व बारिश से जिले भर में बड़े पैमाने पर फसलों को क्षति हुई है. इससे किसानों की कमर ही टूट गयी है. सबसे ज्यादा कस्बाई इलाके में किसानों को नुकसान पहुंचा है. जिले के अमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, कोढ़ा, फलका, कुरसेला व बरारी में फसल को नुकसान हुआ है. अधिकांश खेतों के मक्का के पेड़ गिरने की जानकारी मिली है. पूरबा हवा चलने से गेहूं में नमी आ गयी है. किसान इसकी कटनी में लगे थे. आंधी व बारिश ने किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है. इस संबंध में डीईओ सुरेद प्रसाद ने बताया कि जिले में 77.77 एमएम बारिश हुई है. फसल नुकसान की खबर नहीं है. फिर भी सभी बीएओ को फसल क्षति आकलन करने का निर्देश दे दिया गया है. आकलन करने के बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी. प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version