इंदिरा आवास की राशि उठायी, लेकिन नहीं बना घर
आजमनगर. आजमनगर में इंदिरा आवास की राशि का उठाव कर चार वर्ष बाद भी घर नहीं बनाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त लाभुक का बीपीएल क्रमांक 28, पहचान संख्या 23963 है. अपुष्ट सूचना के अनुसार, मामला वर्ष 2010-11 में लाभुक द्वारा कुल राशि का उठाव करने के बावजूद घर नहीं बनाया गया है. […]
आजमनगर. आजमनगर में इंदिरा आवास की राशि का उठाव कर चार वर्ष बाद भी घर नहीं बनाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त लाभुक का बीपीएल क्रमांक 28, पहचान संख्या 23963 है. अपुष्ट सूचना के अनुसार, मामला वर्ष 2010-11 में लाभुक द्वारा कुल राशि का उठाव करने के बावजूद घर नहीं बनाया गया है. लाभुक निमौल पंचायत की रहने वाली है. मामले में कर्मचारी ने बीडीओ को आवेदन 3-4 दिन पूर्व दिया परंतु मामला ढाक के तीन पात रहा है. आवेदनकर्ता मो फारूख नामक व्यक्ति है. इस संबंध में बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि मामला मेरी नजर में आया है. मामले की जांच के लिए संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.