profilePicture

ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर किया जाम

फोटो संख्या-32 कैप्सन-सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन करते लोग बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शनट्रांसफॉर्मर बदलने के आश्वासन के बाद हटाया जामप्रतिनिधि, बारसोईछह महीने से खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर मौलानापुर पंचायत के महादलित टोला के विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क को मौलानापुर के पास जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या-32 कैप्सन-सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन करते लोग बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शनट्रांसफॉर्मर बदलने के आश्वासन के बाद हटाया जामप्रतिनिधि, बारसोईछह महीने से खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर मौलानापुर पंचायत के महादलित टोला के विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क को मौलानापुर के पास जाम कर दिया. टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया गया. परंतु केवल आश्वासन दिया गया. इस एवज में मोटी रकम की मांग की गयी. विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी कार्य नहीं करना चाहते हैं. विद्युत उपभोक्ताओं का नेतृत्व भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया जमील अख्तर कर रहे थे. श्री अख्तर ने कहा कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. सुविधा शुल्क लेने के लिए किसी भी काम को जान बूझ कर विलंब किया जाता है. वही जाम के कारण सड़क के दनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को घंटों सड़क पर जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ी. सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ महेंद्र पाल के निर्देश पर पर बीडीओ राजाराम पंडित जाम स्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन दिया. आश्वरान के बाद जाम हटा लिया गया.मौके पर दिलीप राय, सुधीर साह, मो तारिक, दिनेश साह, चरण साह, जीतना गोसाई, चैतु दास, गोरूवा दास, बिजली देवी, हेलन देवी, जानकी देवी, गीता देवी, रतनी देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version