अंचलाधिकारी ने विवादित जमीन को खाली कराया

फोटो नं. 34 कैप्सन-अतिक्रमण जमीन को खाली कराते प्रतिनिधि, बरारीबरारी अंचल के लक्ष्मीपुर मौजा की खाता 666, खेसरा 1722, रकवा 26 डिसमिल बिहार सरकार की विवादित जमीन पर न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद निर्माण कराया जा रहा था. अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच कर निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-अतिक्रमण जमीन को खाली कराते प्रतिनिधि, बरारीबरारी अंचल के लक्ष्मीपुर मौजा की खाता 666, खेसरा 1722, रकवा 26 डिसमिल बिहार सरकार की विवादित जमीन पर न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद निर्माण कराया जा रहा था. अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रोका और जमीन को खाली कराया. अंचल पदाधिकारी ने बताया पटना उच्च न्यायालय द्वारा मीना गुप्ता, गगन सेन शास्त्री के नाम बासगीत परचा की जमीन के मामले को निरस्त किये जाने के बाद निर्माण कार्य करने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे खाली कराया गया. उक्त जमीन विद्युत पावर सब स्टेशन बरारी निर्माणाधीन भवन के मेन गेट के निकट है. अतिक्रमण खाली कराने के दौरान मीना गुप्ता द्वारा काफी विरोध किया गया. लेकिन प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. मौके पर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में इकट्ठे हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version