नगर पंचायत मनिहारी का बनेगा प्रशासनिक भवन
फोटो नं. 36 कैप्सन – हल्का कचहरी में नप कार्यालय प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी का प्रशासनिक कार्यालय आंबेडकर चौक जल्द निर्माण होगा. इसकी जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर आंबेडकर चौके नजदीक पूरब व उत्तर दिशा में बिहार सरकार की खाली जमीन पर नगर पंचायत कार्यालय के […]
फोटो नं. 36 कैप्सन – हल्का कचहरी में नप कार्यालय प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी का प्रशासनिक कार्यालय आंबेडकर चौक जल्द निर्माण होगा. इसकी जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर आंबेडकर चौके नजदीक पूरब व उत्तर दिशा में बिहार सरकार की खाली जमीन पर नगर पंचायत कार्यालय के लिए प्रशासनिक भवन निर्माण होगा. जिला के उपविकास आयुक्त ने प्रशासनिक भवन बनाने के लिए एनओसी को दी है. शहरी विकास अभियंत्रण कटिहार को 84 लाख 78 हजार रुपये भवन निर्माण के लिए नगर पंचायत को दी है. जानकारी के अनुसार पिछले 15 वर्षों से हल्का कचहरी में नगर पंचायत कार्यालय संचालित हो रहा था. पिछले कई वर्षों से प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आवंटन भी आया हुआ था लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी थी. नगर के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने अपने प्रयास से भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहरी विकास अभियंत्रण कटिहार की ओर से प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए टेंडर हो गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.