फुटबॉल टूर्नामेंट में पचगाछी की टीम विजयी

फोटो नं. 30 कैप्सन-फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए मंत्री.प्रतिनिधि, आजमनगरशहीद सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नेहाल आलम के स्मृति शेष पर दमदमा में उनके पैतृक गांव के ऐतिहासिक मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. यहां केवाला की ओर से खेल रहे बेगूसराय की टीम ने पचगाछी की ओर से खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए मंत्री.प्रतिनिधि, आजमनगरशहीद सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नेहाल आलम के स्मृति शेष पर दमदमा में उनके पैतृक गांव के ऐतिहासिक मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. यहां केवाला की ओर से खेल रहे बेगूसराय की टीम ने पचगाछी की ओर से खेल रही टीम भीएलडब्ल्यू को कड़ी शिकस्त देते हुए प्रथम पुरस्कार व द्वितीय पुरस्कार पर क्रमश: कब्जा जमाया. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप पचास हजार नकद तथा द्वितीय को पच्चीस हजार की राशि से नवाजा गया. मैन ऑफ द मैच का सीरीज शंभु को दिया गया. सालमारी ओपी के एसआइ बाल मुकुंद शर्मा को सुदृढ़ करने के लिए सालमारी-आजमनगर मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था सामान्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. खेल महोत्सव के अवसर पर आयोजन मंडल सहित पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव, एसडीओ महेंद्र पाल, राकांपा नेत्री इशरत प्रवीण, शकील अंजुम, गोरखपुर मुखिया रामचंद्र शर्मा, संघ अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, बीडीओ प्रेम कुमार एवं शहीद के पिता महबूब आलम, चाचा मो असलम, समिति रासीद, प्रमुख मुख्तार अंसारी, जाकीर, शहबाज उर्फ बादल, शाह फैसल आदि हजारों दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version