अग्नि पीडि़त परिवारों को 15-15 सौ की सहायता
फोटो संख्या-1 कैप्सन-अगलगी पीडि़त परिवार से मिलते लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल प्रतिनिधि, कटिहारशहर के वार्ड नं. 21 राजेंद्र ग्राम मुहल्ला में भीषण अगलगी से पीडि़त परिवारों से लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल अपने समर्थकों के साथ मिल कर सांत्वना दी एवं अगलगी पर चिंता व्यक्त की. इस अवसर पर श्री कुणाल ने पीडि़त परिवारों […]
फोटो संख्या-1 कैप्सन-अगलगी पीडि़त परिवार से मिलते लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल प्रतिनिधि, कटिहारशहर के वार्ड नं. 21 राजेंद्र ग्राम मुहल्ला में भीषण अगलगी से पीडि़त परिवारों से लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल अपने समर्थकों के साथ मिल कर सांत्वना दी एवं अगलगी पर चिंता व्यक्त की. इस अवसर पर श्री कुणाल ने पीडि़त परिवारों को 15 सौ रुपये की सहायता राशि प्रदान की. उन्होंने कहा कि तत्काल राशन-केरोसिन की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार रोज कमाने खाने वाले, चाय-पान दुकान, कपड़ा दुकान में काम करने वाले जीविकोपार्जन करते हैं. अगलगी में सब कुछ जल कर खाक हो गया. पीडि़त परिवारों को इंदिरा आवास आर्थिक रूप से एक -एक लाख का मुआवजा दिया जाये. श्री कुणाल ने कहा कि पीडि़त परिवार से मिलने के उपरांत जनप्रतिनिधि द्वारा जेब से एक रुपया भी सहयोग के रूप में नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने तमाम जनप्रतिनिधियों से पीडि़त परिवार को वेतन से दस-दस का मुआवजा की बात कहा. श्री कुणाल ने कहा कि अग्निशामक लोगों के लिए बेमानी है. आग लगने की घटना की सूचना दिया गया. 15 सेकेंड में अग्निशामक कर्मियों ने फोन काट दिया. लगभग डेढ़ घंटा आग से घर जलता रहा. प्रशासन सोयी रही. इस अवसर पर लोजपा के रंजीत गुप्ता, टिंकु सिंह, जेपी छात्र मोरचा के अध्यक्ष विकास सिंह, महामंत्री अभिजीत झा, लोजपा नेता कन्हैया पोद्दार, सुबोध सिंह, विनोद साह आदि शामिल थे.