दुकानदारों ने सांसद से लगायी गुहार
दमकल कर्मियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने का मामलाफोटो नं. 38 कैप्सन – मांग पत्र पढ़ते सांसद तारिक अनवरप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर अगलगी की घटना के बाद दमकल कर्मी की ओर से दमकल क्षतिग्रस्त करने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गंगा तट के पीडि़त दुकानदारों ने सांसद तारिक अनवर को मांग पत्र सौंप […]
दमकल कर्मियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने का मामलाफोटो नं. 38 कैप्सन – मांग पत्र पढ़ते सांसद तारिक अनवरप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर अगलगी की घटना के बाद दमकल कर्मी की ओर से दमकल क्षतिग्रस्त करने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गंगा तट के पीडि़त दुकानदारों ने सांसद तारिक अनवर को मांग पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है. दुकानदार प्रकाश ठाकुर, बिनोद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सांसद को बताया कि चार अप्रैल को रात में 11 बजे लंच घाट स्थित दुकानों में आग लगी, एक बजे रात तक जलती रही. दमकल कर्मी 12.45 में घटनास्थल पहुंचे, तब तक आग लगभग शांत हो गया था. बार-बार दमकल के ससमय नहीं पहंुच पाने के कारण उन्हें पीडि़तों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इससे नराज होकर अग्निशामक प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ही मुकदमा कर दिया. घटना के बाद एक भी पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं. स्थानीय बिनोद सिंह, गोपाल राय, मो फिरोज, संतोष, सुमन मिश्रा, दिनेश ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, अनुज ठाकुर, मो अबू तालीब, साहुल आलम, मांगन ठाकुर, राजू सिंह, गणेश पंडित, चिंटू ठाकुर, विजय ठाकुर, तूफानी ठाकुर, अनिल यादव, सुनील साह, देव प्रताप गुप्ता, मनोज ठाकुर, दिलीप पासवान, मन्नु पासवान, सरेन पासवान, पिकू ठाकुर, राम आदि ने सांसद तारिक अनवर से उक्त बातें कही. उन्होंने सांसद न्याय की गुहार लगायी है. कहते हैं सांसद सांसद तारिक अनवर ने बताया कि प्रशासन का सहयोग अग्निपीडि़तों को नहीं मिला है. इस संबंध में जिला प्रशासन से बात की जायेगी. उन्होंने जब दुकानदारों पर झूठा मुकदमा के संबंध में कहा कि इस संबंध में भी बात की जायेगी. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.