घर पर रसोई गैस नहीं पहुंचने से उपभोक्ता परेशान
प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को एचपी गैस एजेंसी फलका के द्वारा होम डिलिवरी नहीं दिये जाने पर उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. प्रखंड क्षेत्र के घरेलू गैस उपभोक्ता नंदू मेहता, त्रिभूवण कुमार, रवि गुप्ता, अशोक मेहता, खुर्शीद आलम, संतोष चौधरी ने आरोप लगाया है कि अरुण शंकर एचपी गैस ग्रामीण वितरक […]
प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को एचपी गैस एजेंसी फलका के द्वारा होम डिलिवरी नहीं दिये जाने पर उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. प्रखंड क्षेत्र के घरेलू गैस उपभोक्ता नंदू मेहता, त्रिभूवण कुमार, रवि गुप्ता, अशोक मेहता, खुर्शीद आलम, संतोष चौधरी ने आरोप लगाया है कि अरुण शंकर एचपी गैस ग्रामीण वितरक फलका के नियमित उपभोक्ता हैं. उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी गैस की बरारी प्रखंड में नहीं किये जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गैस उपभोक्ताओं ने कहा कि सभी एजेंसी चाहे वह कटिहार व पूर्णिया की हो, बरारी प्रखंड के उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी गैस आपूर्ति कर रही है. लेकिन फलका एजेंसी के द्वारा हम उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति घर पर नहीं किये जाने से फलका जाने-आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एजेंसी से उपभोक्ताओं ने गैस की होम डिलिवरी कराने की मांग रखी है. -कहते हैं एसडीओएसडीओ विनोद कुमार ने कहा कि गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी सिलिंडर को करना है. यदि ऐसा नहीं होता तो जांच कर कार्रवाई होगी.