जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष
-राजद का जनता परिवार में विलय होने का मामलाकटिहार. जदयू नगर जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि राजद परिवार का जनता परिवार में विलय की घोषणा ने बिहार में एक अलग राजनीति मोड़ ले लिया है. इसमें विपक्षी की हार निश्चित है. श्री गुप्ता ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनता […]
-राजद का जनता परिवार में विलय होने का मामलाकटिहार. जदयू नगर जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि राजद परिवार का जनता परिवार में विलय की घोषणा ने बिहार में एक अलग राजनीति मोड़ ले लिया है. इसमें विपक्षी की हार निश्चित है. श्री गुप्ता ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनता परिवार में विलय का जो ऐलान किया है. उससे जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष है. खुशी व्यक्त करने वालों में जिलाअध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, संजीव श्रीवास्तव, मो हबीर्बुर रहमान, सतीश ठाकूर, ललित चौधरी, डॉ नरेश झा, सुरज प्रकाश राय, शंभू प्रसाद, मुकेश सिंह, आनंदी मंडल, प्रमोद साह, मनोज कुमार ठाकूर, शिवनारायण सिंह, जैलाल कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रभूषण पटेल, प्रमोद राय, सीमा पूर्वे आदि शामिल थे.